विवादित हुई GMDA की गुरुगमन बस सेवा-
कानून को ताक पर रख कर चलाई जा रही है बस-
उच्च न्यालय के आदेशों की कर रहे,है अवेहलना-
बिना परमिट के अवैध रूप से GMDA चला रही है16 बसें-
उच्च अधिकारियों के आदेशों किया जा रहा है अनदेखा-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
इन दिनों GMDA द्वारा सोहना से गुरुग्राम तक चलाई जाने वाली गुरुगमन बस सेवा विवादित बनती जा रही है।GMDA द्वारा चलाई जाने वाली इन बसों को लेकर निजी परमिट बस संचालकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। जिनका कहना है कि GMDA के अधिकारी बिना परमिट वाली 16 गुरुगमन बसों को सोहना से गुरुग्राम तक दौड़ाकर अवैध रूप से जहाँ एक तरफ अपनी जेबें भरने का काम कर रहे है।वही दूसरी तरफ निजी बस संचालकों के पेट पर लात मारने का काम कर रहे है।क्योंकि फिलहाल सिथित यह आ गई है कि निजी बस संचालकों से बस स्टैंड की फीस तक नही भरी जा रही है।

निजी बस परमिट धारकों का आरोप-
अगर हम निजी बस परमिट धारकों की माने तो गुरुग्राम GMDA द्वारा संचालित की गई,गुरुगमन बसों का आवागमन अवैध रूप से जारी किया हुआ है। करीब 45 बसों का सोहना मार्ग पर दौड़ाया जा रहा है।जिनमे से 16 बसों को सोहना गुरुग्राम मार्ग पर चलाया जा रहा है,जो कि बिल्कुल अवैध है।जिनके बंद किए जाने का आदेश उच्च न्यालय सहित हरियाणा रोडवेज के उच्च अधिकारियों ने भी जारी किया है।जिन बसों को उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद बंद भी कर दिया गया था।लेकिन उसके बावजूद भी GMDA आधिकारिक आदेश व उच्च न्यालय के आदेशों को दरनिकार करते हुए राजनीतिक दबाब में शुरू कर दिया जो कि बिल्कुल गलत है।

उच्च न्यालय के आदेशों की जा रही है’अवहेलना-
बतादें कि फिलहाल GMDA द्वारा शुरू की गई गुरुगमन बस सेवा व निजी बस मालिको के बीच यह विवाद गहराता हुआ दिख रहा है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि इस बढ़ते हुए विवाद को शांत करने के लिए सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।






