सोहना पुलिस जुटा रही गैंगस्टरों की जानकारी-
कई गैंगस्टरों के घरों पर जल्द चल सकता है बुल्डोजर-
पुलिस खंगाल रही आदतन अपराधियों के रिकॉर्ड-
नशा बेचने वाले व सप्लाई करने वाले तस्करों की भी खंगाल रही कुंडली-
अपराधी व तस्करों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का जुटा रही रिकॉर्ड-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में क्राइम पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे है। जहाँ एक तरफ पुलिस अपराधियो की क्राइम कुंडली को खंगाल कर उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है।वही दूसरी तरफ अपराधियों व नशा तस्करों द्वारा अर्जित की गई संपति की जानकारी भी जुटा रही है।ताकि उस पर बुल्डोजर चला कर उसे जमीदोष किया जा सके।
DGP ओपी सिंह के दिशा निर्देशों की रही कार्यवाही-

बतादें कि हरियाणा पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा क्राइम ग्राफ पर नकेल लगाने व प्रदेश वासियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए कठोर कदम उठाएं जा रहे है।और समय-समय पर कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए आदेश भी जारी किए जा रहे है।जिन आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए प्रदेश पुलिस अपने-अपने इलाको में गैंगस्टर,आदतन अपराधी,नशा बेचने वाले लोग व नशा तस्करों के साथ-साथ जुआरी व स्टेरियों की जानकारी भी जुटा रही है।ताकि इनके खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
गैंगस्टर सहित नशा तस्करों में मची खलबली-

बतादें की हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस कार्यवाही के बाद गैंगस्टर सहित अवैध रूप से नशा तस्करी का काला कारोबार करने वाले लोगों के बीच पूरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है।क्योंकि पुलिस अब सिर्फ इन पर कानूनी कार्यवाही करने तक ही सीमित नही है,बल्कि इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपति पर भी बुल्डोजर चलाने जा रही है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि हरियाणा में ऐसे कितने अपराधियों की संपति को चिंहित किया जाता है।जिस पर उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार बुल्डोजर चलाती है।







