एक्टिव हुई शहर थाना पुलिस-बनाएं गए पांच हॉटस्पॉट पॉइंट-
महिला व छात्राओं को सुरक्षा देना पुलिस की पहली प्राथमिकता-
चोरों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर-रात्रि गस्त को बढ़ाया गया-
शहर के व्यापारियों को मिलेगा-भय मुक्त माहौल-
शरारती तत्व व मजनुओं को सबक सिखाने के लिए-सादा लिवाज में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना शहर थाना पुलिस ने हरियाणा डीजीपी के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए,शहर में जहाँ एक तरफ 5 हॉटस्पॉट पॉइंट निर्धारित किए है,वही दुसरीं तरफ शहर में ठंड के दौरान बढ़ने वाली चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गस्त को बढ़ाते हुए कई ऐसे पॉइंट चिंहित किए है।जहाँ पर पुलिस का खास पहरे के साथ -साथ पैनी नजर भी रगेगी।

कहां-कहां बनाएं गए हॉटस्पॉट पॉइंट-
शहर पुलिस द्वारा महिलाओं व स्कूली छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कस्बा के स्कूल,कालेज हॉस्पिटल व भीड़ भाड़ वाले स्थानों को हॉटस्पॉट पॉइंट बनाया है।ताकि पुलिस यहां पर मुस्तेदी के साथ मौजूद रहकर शरारती तत्त्वों व उपद्रवियों पर नजर रख सके और उन पर क्राइम करने से पहले ही कार्यवाही कर सके।

क्या कहते है,शहर थाना प्रभारी-
अगर हम सोहना शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार की माने तो शहर को क्राइम फ्री करने के लिए पुलिस द्वारा जहाँ एक तरफ पाँच हॉटस्पॉट पॉइंट बनाएं गए है।वही दूसरी तरफ चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कई कर्मी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए है तो कई स्थानों पर पुलिस का पहरा भी बढ़ाया गया है।ताकि शहर वासियों के पुलिस के प्रति विश्वाश बढ़ सके व भय मुक्त जीवन जी सके।

चोरों पर पैनी नजर चोरी पर लगेगा ब्रेक-
बतादें कि सर्दी के मौसम में पकड़ने वाले कोहरे के अंदर चोर गैंग एक्टिव हो जाता है,जो कि शहर के मकानों व दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में नही चूकते है। इन सभी विषयों को मध्य नजर रखते हुए पुलिस ने चोरों की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए खास रणनीति तैयार की है। शहर में करीब आधा दर्जन स्थान निरधारित किए है,जहाँ पर रात के समय पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है।ताकि समय रहते पुलिस चोरों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुँचा सके।






