सोहना विधायक ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण-
नगर परिषद स्टाफ की मौजूदगी को लेकर किया निरीक्षण-
अधिकारियों के साथ कि परिषद विकास को लेकर चर्चा-
लाल डोरा जमीन धारकों को वितरित किए सर्टिफिकेट-
सभी कर्मचारी व अधिकारी निरीक्षण के समय मिले मौजूद-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने शाम: करीब चार बजे सोहना नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया।विधायक जी ने अपने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी चैक कि जहा पर विधायक जी को एक दो कर्मियों को छोड़कर नगर परिषद में तैनात सभी कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी पर हाजिर मिले।
अधिकारियों के साथ की बैठक-

सोहना विधायक ने निरीक्षण के बाद नगर परिषद अधिकारियों के साथ सोहना नगर परिषद में विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए परिषद अधिकारियों के साथ बैठक की एवं नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
लाल डोरा जमीन धारकों को वितरित किए सर्टिफ़िकेट-

बतादें की सोहना नगर परिषद द्वारा की गई लाल डोरा सर्वे के बाद जिन लोगों के कब्जे लाल डोरा के अधीन आने वाली जमीन के पाए गए उन लोगों को विधायक जी ने कब्जा प्रमाण पत्र भी वितरित किए।विधायक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह बागड़ी सहित कार्यकारी अधिकारी सुमन लता सहित अन्य अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।





