हैकरों ने नूंह विधायक आफताब अहमद का फोन किया हैक-
हैकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर जानकारों से मांग रहे रुपये-
विधायक आफताब अहमद ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील-
विधायक ने फेसबुक पर मैसेज डालकर दी फोन हैक होने की जानकारी-
आफताब अहमद ने पुलिस को दी फोन हैक होने की जानकारी-

नूंह,मेवात,हरियाणा वरदान संवाददाता।
नूंह मेवात से कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद का हैकरों ने फोन हैक कर लिया फोन हैक करने के बाद हैकर आफताब से व्हाट्सएप से मैसेज भेजकर विधायक के जानकार व शुभ चिंतकों के पास मैसेज भेज कर रुपये मांग रहे है।रुपये मांगे जाने के मैसेज जब आफ़ताब अहमद के जानकारों के पास भेजे गए तो उन्होंने इस विषय को लेकर जब विधायक आफ़ताब अहमद से बात की तो उन्हें जानकारी मिली कि हैकरों ने उनके फोन को हैक कर लिया है।जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को देते हुए हैकरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने की अपील-

नूंह विधायक आफ़ताब अहमद ने फोन हैक होने की शिकायत पुलिस को देने के बाद अपने फेसबुक एकाउंट पर एक फोन हैक होने का मैसेज डालते हुए अपने जानकारों व शुभ चिंतकों से अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके नाम से कोई पैसा मांगता है या फिर पैसे मांगने का मैसेज आता है तो वह उनकी बातों पर विश्वास ना करें और उसकी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें,क्योंकि उनका फोन हैक कर रखा है।फोन को हैक करने के बाद हैकर उनके शुभचिंतकों से रुपये मांग रहे है।
पुलिस हैकरों की तलाश में जुटी-

बतादें की विधायक आफ़ताब अहमद द्वारा फोन हैक होने की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जिनका दावा है कि जल्द ही पुलिस हैकरों की तलाश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।







