पुलिस मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये का इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश काबू-
पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली-
घायल बदमाश यूपी व राजस्थान में हत्या,लूट जैसी दो दर्जन वारदातों को दे चुका है अंजाम-
आरोपी के पास से एक देशी कट्टा-एक पिस्टल कारतूस सहित बाइक बरामद-
घायल बदमाश यादराम उत्तर प्रदेश के जिला औरैया जिले के पच्छैया बस्ती का निवासी-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम क्राइम टीम सेक्टर 40 व नूह जिला की पुन्हाना क्राइम टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू करने में सफलता हासिल की है।काबू किया गया यादराम बदमाश उतर प्रदेश के जिला औरेया की पच्छैया बस्ती बनारसीदास का रहने वाला है।जो कि हाल राजस्थान जयपुर के गिरिराजनगर में किराए पर रहता था।
भोंडसी थाना क्षेत्र के गांव महेन्द्रवाड़ा के कच्चे रास्ते पर हुई मुठभेड़-

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख रुपये का इनामी बदमाश यादराम जिसके ऊपर राजस्थान-उत्तरप्रदेश व हरियाणा के अलग-अलग जिलो में हत्या,लूट जैसे करीब दो दर्ज संगीन मुकदमे दर्ज है।जो कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस होकर सोहना की तरफ आया हुआ है।जिसके बाद आनन फानन में गुरुग्राम सेक्टर 40 क्राइम टीम व पुन्हाना क्राइम टीम ने आरोपी को भोंडसी थाना इलाके के गांव महेन्द्रवाड़ा के समीप घेर लिया जिसके बाद आरोपी ने अपने आपको घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर छ: राउंड फायरिंग की पुलिस ने भी जब अपने बचाव में फायरिंग की तो दो गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर गुरुग्राम के नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया है।
27 दिसंबर 2025 को पिनगवां में सरार्फा व्यापारी की दुकान का ताला तोड़ की थी करोड़ो रूपये की चोरी-

बतादें की आरोपी यादराम ने 27 दिसम्बर की रात को अपने करीब अन्य आधा दर्जन बदमासो के साथ मिलकर नूह मेवात के कस्बा पिनगवां में एक सरार्फा व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर करोड़ो रूपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे..जिस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भोंडसी थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी को गुरुग्राम के नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया है।जिसे उपचार उपरांत हिरासत में लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी..लेकिन देखना इस बात का होगा कि आरोपी पुलिस पूछताछ के दौरान ओर कितनी वारदातों को आरोपियों का खुलासा करता है।







