बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने दोस्त के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट-
पुलिस ने एक सप्ताह बाद सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी-
मृतका के सगे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी बहन की हत्या-
बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज का भाई-धोखे से बुलाकर दबाया था मृतका का गला-
बहन अपनी मर्जी से प्रेमी संग करना चाहती थी शादी-
पुलिस ने बहन के हत्यारोपी भाई व उसके दोस्त को किया गिरफ्तार-

गुरुग्राम, हरियाणा वरदान संवाददाता।
मानेसर थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए 19 वर्षीय युवती के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गुरुग्राम से ही गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में से एक आरोपी कुक का काम करता है तो वही दूसरा आरोपी टायर पेंचर की दुकान पर काम करता है।
मृतका का सगा भाई निकला बहन का कातिल-

अगर हम पुलिस प्रवक्ता की माने तो 19 वर्षीय सुशीला का सगे भाई रविन्द्र उम्र-28 साल निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा उत्तर-प्रदेश ने अपने दोस्त पुष्पेंद्र उम्र-30 साल निवासी गांव एत्मादपुर, जिला आगरा उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर पहले तो अपनी बहन को धोखे से बुलाकर उसे जंगल मे ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या की ओर उसके बाद मृतका के शव को एक खंडर नुमा मकान में छिपा कर दोनों मौके से फरार हो गए थे।
बहन कर रही थी प्रेम विवाह करने की जिद-

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मृतका के भाई ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उसकी बहन शुशीला एक लड़के से प्रेम विवाह करना चाहती थी।लेकिन इससे परिवार के लोग खुश नही थे।और कुछ समय पहले हत्यारोपी भाई मृतका को अपने गांव छोड़ कर आ गया था लेकिन उसके बाद वह गांव से अकेली गुरुग्राम आ गई और प्रेम विवाह करने की जिद कर रही थी।
प्लानिग के तहत की गई थी हत्या-

आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा किया कि उसने अपनी बहन द्वारा प्रेम विवाह करने की जिद किए जाने की बात अपने दोस्त के साथ सांझा की ओर उसके बाद अपनी बहन को यह कहकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर पंचगाव के जंगल मे ले गया कि तेरी शादी उसी लड़के से करा देते है।जिसके साथ तू शादी करना चाहती है।और वहां पर ले जाकर पहले तो गला दबाकर अपने बहन की हत्या की उसके बाद उसके शव को ग्वालियर गांव के समीप एक खंडर नुमा मकान में छिपा कर फरार हो गए थे।
अदालत में पेश कर लिया रिमांड पर-
बतादें की फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।ताकि पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर हत्या के बारे में गहनता से जानकारी जुटा सके।लेकिन देखना इस बात का होगा कि आरोपी रिमांड के दौरान क्या खुलासा करते है और पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।






