गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किए कुख्यात किडनैपर-
ECO गाड़ी में एक युवक को किडनैप कर की थी लूट-
युवक को किडनैप पर परिजनों से मांगी थी फिरौती-
किडनैपरों पर पहले भी है,संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज-
दोनों किडनैपर गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी के रहने वाले-

गुरुग्राम,हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम सेक्टर 65 थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर उससे लूटपाट करने व परिजनों से पास फोन करा कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी के रहने वाले है,जिनके ऊपर पहले भी किडनेपिग सहित अन्य संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
राह चलते युवक का किया किडनैप-

बतादें कि पीड़ित मध्य प्रदेश के जिला सागर का निवासी है जो कि हाल बैहरमपुर गुरुग्राम में एक फार्म हाउस पर काम करता है।जो रात के समय अपने भाई से मिलने के लिए पैदल-पैदल गुरुग्राम के सेक्टर 17जा रहा था। तभी अचानक एक ईको गाड़ी आकर रुकी जिसमे सवार दोनों लड़कों ने पीड़ित को ज़बरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया और एक सुनसान स्थान पर ले गए।वहां ले जाने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया और पीड़ित के फोन से उसके परिजनों के पास फोन कर 25 हजार रुपये की फिरौती मांगी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार-

गुरुग्राम से सेक्टर 65 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी दीपक व विकास निवासी बंधवाड़ी गुरुग्राम को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।रिमांड के दौरान पुलिस ने वारदात के दौरान प्रयोग की गई ईको गाड़ी व पीड़ित से लुटे गए पर्स को बरामद करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जिला जेल भेज दिया है।






