करोड़ो रूपये की विदेशी शराब मामले का मास्टरमाइंड वाइन शॉप मालिक गिरफ्तार-
44 करोड़ के शराब ठेके पर अवैध रूप से बेची जा रही विदेशी शराब-
विदेशी शराब की 3921 पेटियाँ व 176 बोतलें की गई थी बरामद-
गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर सिथित सुरेंद्र नामक ठेकेदार लिया था वॉइन शॉप का लाइसेंस-
आरोपी को अदालत में पेश कर लिया गया चार दिन के पुलिस रिमांड पर-

गुरुग्राम, हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम की सेक्टर 40 थाना पुलिस ने करोड़ो रूपये की अवैध विदेशी शराब मामले में वाइन शॉप के ठेकेदार को नारनौल से गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा सके कि इतनी भारी सँख्या में विदेशी शराब को कहा से लाया गया था और इसकी तस्करी करने वाले आरोपी कौन है।
आबकारी विभाग ने पकड़ा विदेशी शराब का जखीरा-

दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर में सुरेंद्र नामक ठेकेदार द्वारा जिस वॉइन शॉप का लाइसेंस आबकारी विभाग से लिया गया है,उस वाइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखी गई है।जिस सूचना पर आबकारी विभाग ने जब मौके पर जाकर चेक किया तो वहां पर दो कमरों के अंदर भरी हुई विदेशी शराब की 3,921पेटियां सहित 176 बोतलें पाई गई, जिनको कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।
किस-किस आरोपी की हुई गिरफ्तारी-

बतादें कि गुरुग्राम सेक्टर 40 थाना पुलिस ने इस मामले में वाइन शॉप के मैनेजर की गिरफ्तारी करने के बाद वाइन शॉप के मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे,जिस मामले में पुलिस ने वाइन शॉप के मालिक अंकुश गोयल को राजस्थान के जिला झुंझनु से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
ठेकेदार का खुलासा-

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंकुश गोयल नामक ठेकेदार ने अभी तक कि पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा करते हुए बताया है कि इस वाइन शॉप को तीन ठेकेदारों ने मिलकर करीब 44 करोड़ रुपये में लिया था।फिलहाल पुलिस इस वाइन शॉप में शामिल अन्य दो ठेकेदारों की गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इनको कब तक गिरफ्तार कर पाती है।






