सिक्योरिटी गार्ड ने मर्सिडीज़ गाड़ी पर बरसाए डंडे-
मर्सिडीज़ गाड़ी पर ठंडे बरसाने का वीडियो हुआ वायरल-
रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने को लेकर हुई थी गार्ड के साथ कहासुनी-
मर्सिडीज़ गाड़ी चालक द्वारा गार्ड के साथ कि गई थी मारपीट-
गुरुग्राम सेक्टर 31 के साइबर पार्क की घटना-

गुरुग्राम, हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम सेक्टर 31 के साइबर पार्क में एक मर्सिडीज़ गाड़ी चालक को मर्सडीज को रॉन्ग साइड में दौड़ाना व सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करना उस समय भारी पड़ गया जिस समय सिक्योरिटी गार्ड ने गुस्से में लाल पीला होकर मर्सडीज पर डंडे बरसाते हुए गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ाने पर हुआ था विवाद-

अगर हम सूत्रों की माने तो एक मर्सिडीज चालक द्वारा गाड़ी को रॉन्ग साइड से दौड़ा कर लाया जा रहा था।जिसे वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने रोका को मर्सडीज चालक ने गार्ड के साथ कहासुनी की नही की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई जिसके बाद गार्ड को गुस्सा आ गया और गार्ड ने गुस्से में आकर मर्सडीज गाड़ी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए और एक के बाद एक कई डंडे गाड़ी में मारते हुए गाड़ी के शीशे ही नही तोड़े बल्कि गाड़ी को अन्य कई जगह से भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना-

बतादें की इस इस विवाद को देखते हुए जहां एक तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही दूसरी तरफ मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है।और पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही कब तक ओर क्या अमल में लाई जाती है।







