20 वर्षीय अर्धनग्न युवती की सिर कटी लाश का खुलासा-
बिलाल नामक युवक ने पहले बेल्ट से गला घोंटा फिर मीट काटने वाले हथियार से गला काटा-
दो साल से हत्यारोपी के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी युवती-
हत्या कर मृतका के शव को जंगल मे फेंक फरार हुआ आरोपी-
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा-
मानेसर थाना पुलिस ने हत्यारोपी बिलाल को किया गिरफ्तार-

मानेसर,हरियाणा वरदान संवाददाता।
मानेसर पुलिस थाना इलाके के अधीन आने वाले गांव ग्वालियर,पचगांव के समीप से पुलिस ने शनिवार को एक करीब 20 वर्षीय अर्धनग्न युवती का शव बरामद किया था।जिसके दाहिने हाथ पर गुड़िया लिखा हुआ था और गले पर चोट के निशान थे।जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने युवती की हत्या कर शव को यहां फेका है।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त के लिए गुरुग्राम शव ग्रह में रखवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी।जिस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद हत्यारोपी की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया है।
कौन है आरोपी कैसे की गई थी हत्या-

बतादें की मृतका युवती करीब दो साल से बिलाल नामक युवक के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी।जिसने पहले तो युवती का गला बेल्ट से दबाया ओर उसके बाद मीट काटने वाले हथियार से उसका गला काट हत्या करने के बाद उसके शव को मानेसर पुलिस थाना के गाँव ग्वालियर,पचगांव के समीप फेंक दिया था ओर हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था।
पुलिस की कार्यवाही-

इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम शव ग्रह में रखवाते हुए हत्यारोपी की पहचान के लिए जब नजदीकी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पूरे मामले का खुलासा हो गया,जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि अभी तक आरोपी ने यह खुलासा नही किया है कि मृतका युवती कौन ओर कहा कि रहने वाली थी और इसने उसको अपने प्रेम जाल में कैसे फंसाया लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी पुलिस पूछताछ के दौरान युवती की हत्या करने का क्या खुलासा करता है।






