गुरुग्राम पुलिस की बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही-
गैंगस्टर रिक्की की अस्थाई कॉमर्शियल मार्किट पर चलाया बुल्डोजर-
HSIIDC की जमीन पर बनाई गई थी सैकड़ो दुकानें-
महीने का पाँच से 6 लाख वसूलता था किराया-
आरोपी रिक्की के खिलाफ है संगीन धाराओं के 31 मुकदमें दर्ज-
yana
गुरुग्राम, हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों का डेटा तैयार तैयार कर उनकी उस संपति पर बुल्डोजर चलाकर उसे जमीदोष किया जा रहा है।जिन अपराधियों ने अपराध करके संपति अर्जित की है। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को एक रिक्की नामक आदतन अपराधी द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई सैकड़ो दुकानों की कॉमर्शियल मार्किट को ध्वस्त किया है।
कहा बनाई गई थी मार्किट-

अगर हम पुलिस प्रवक्ता की माने तो आरोपी ने सेक्टर 37 के इलाके में HSIIDC की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर एक सौ दुकाने अस्थाई व दस दुकाने पक्की बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ था।
कितना वसूलता था किराया-

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रिक्की गुरुग्राम के खांडसा गांव का रहने वाला था।जो काफी समय से अपराध की दुनिया मे सक्रिय था।जिसने अपराध के दौरान अर्जित की गई संपति से सरकारी जमीन पर अवैध कॉमर्शियल मार्किट बनाई थी जिस मार्किट से वह पाँच से 6 लाख रुपये किराया वसूलता था।
आरोपी पर कितने मुकदमें थे दर्ज-

बतादें कि रिक्की एक आदतन अपराधी था जिसके खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास करने जैसे संगीन आपराधिक धाराओं के 31 मुकदमें अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है।पुलिस द्वारा पहले इस आरोपी द्वारा अवैध रूप से निर्मित की गई।कॉमर्शियल मार्किट के बारे जानकारी जुटाई गई और उसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ टीम गठित कर अवैध मार्केट पर बुल्डोजर चला कर उसे जमीदोष किया गया है।पुलिस का कहना है कि अपराधियों व अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली एक कार्यवाही से क्राइम ग्राफ में कितनी कमी आती है।






