सोहना तहसील सहित पटवारी कार्यालयों पर CM फ्लाइंग की रेड-
तहसील कार्यालय से 36 संदेह जनक रजिस्ट्रियों को जांच के लिए
कब्जे में लिया-
01 नवंबर से चार दिन पहले की रजिस्ट्रियों को लिया गया है कब्जे में-
कब्जे में ली गई सभी रजिस्ट्रियां की 7A अधीन वाले वाली जमीनों की गई है,पंजीकृत-
पटवारी के कार्यलयों में की गई सुपर पटवारियों की जांच-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने सोहना की तहसील सहित पटवारी के कार्यलयों पर छापेमारी करते हुए,जहां एक तरफ तहसील कार्यालय में कई घंटे तक जांच करने के बाद 36 संदेह जनक रजिस्ट्रियों को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।वही दूसरी तरफ पटवारी के कार्यालयों पर छापेमारी करते हुए यह जांच की है कि पटवारी के कार्यलयों पर पटवारी नदारद तो नही है और पटवारी कार्यलयों में सुपर पटवारी राजश्व रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ तो नही कर रहे है।लेकिन इस छापेमारी के दौरान CM फ्लाइंग टीम को सभी पटवारी अपने-अपने कार्यलयों में मौजूद मिले।

सोहना तहसील के अंदर पोर्टल पर ऑनलाइन होने से पहले पंजीकृत की गई धुँआधाड़ रजिस्ट्रियां-
7A की 36 संदेह जनक रजिस्ट्रियों को CM फ्लाइंग टीम ने लिया जांच के लिए अपने क़ब्जे में-

अगर हम मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम के इंचार्ज सुरेश चंद कि माने तो उन्होंने 01 नवंबर से चार दिन पहले पंजीकृत की गई रजिस्ट्रियों की जांच की जांच उपरांत टीम द्वारा 36 उन रजिस्ट्रियों को अपने कब्जे में लिया है।जो कि 7A के अधीन आती है और संदेह जनक है।जिनकी जांच की जाएगी।क़ब्जे में ली गई रजिस्ट्रियों के जांच उपरांत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम द्वारा कब्जे में ली गई रजिस्ट्रियों की जांच कब तक पूरी होती है,व जांच उपरांत रजिस्ट्रियों में किसी प्रकार की खामियां मिलती है या नही।







