गुरूग्राम पुलिस की अपराधियों को नसीहत-
अवैध रूप से बनाई गई मार्केट पर चलाया बुलडोजर-
बादशाहपुर इलाके में MCG की जमीन पर बनाई गई थी अवैध मार्किट-
नरेंद्र उर्फ़ टिल्लू और रवि ने बनाई थी अवैध अस्थाई मार्किट-
दोनों भाइयों पर है,संगीन धाराओं के दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज-

बादशाहपुर,हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बादशाहपुर में MCG की जमीन पर अवैध रूप से अस्थाई मार्किट बना कर उगाही करने वाले दो अपराधियों द्वारा बनाई गई इस मार्किट पर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है।अगर हम पुलिस की माने तो दोनों आपस मे सगे भाई है,ओर बादशाहपुर में रविदास मौहल्ला के निवासी है। जिन्होंने अवैध रूप से MCG की जमीन पर अवैध रूप से अस्थाई मार्किट बनाई हुई थी।
दोनों भाइयों के खिलाफ है दर्जनों मुकदमें दर्ज-

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के अनुसार MCG की जमीन पर अवैध रूप से मार्किट बनाने वाले रवि व नरेंद्र के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में हत्या,हत्या का प्रयास,लूट व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज है।जिनका संपर्क टिल्लू गैंग से है।
पुलिस खोलेगी हिस्ट्रीशीट-

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी नरेंद्र का संबंध टिल्लू गैंग से पाया गया है।जो कि आदतन अपराधी है और टिल्लू गैंग का सदस्य है। रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी हार्ड क्रिमिनल की श्रेणी में आता है।जो कि एक गैंग का सक्रिय,हिंसक प्रवृत्ति वाला आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ विरुद्ध पूर्व में निवारक कार्रवाई की प्रक्रिया भी आरंभ की गई थी।जिसका न्यायिक हिरासत में रहने के कारण हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु वारंट जारी किया गया था।







