सोहना शिव कुंड पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन-
फलहारी बाबा छंगामल जी महाराज की 39 वी बरसी पर किया गया आयोजन-
पाँच जनवरी 1987 को ली थी छंगामल महाराज ने समाधी-हजारों संतो ने शिव
कुंड पर पहुँच कर चखा भंडारे का स्वाद-इलाका वासियों के सहयोग द्वारा कुंड समिति द्वारा किया जाता है,आयोजन-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
हर साल की भांति इस साल भी शिव नगरी सोहना के शिव कुंड नामक विख्यात गर्म पानी के चश्मा पर फलहारी बाबा छंगामल जी महाराज की बरसी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिस भंडारे में हरियाणा,राजस्थान,उत्तरप्रदेश,दिल्ली,उतराखंड सहित कई राज्यो के हजारों साधु संतों ने पहुँचकर भंडारे का स्वाद चखा वही दूसरी तरफ इलाका के दानी दाताओ द्वारा भंडारे का स्वाद चखने वाले साधु संतों को दक्षिणा के रूप में कंबल, कपड़े जुराब वितरित की गई..तो वही शिव कुंड समिति की तरफ से साधुओं को नगद दक्षिणा देकर विहाई की गई।
शिव कुंड प्रागण में किया गया आयोजन-

सोहना के शिव कुंड परिसर में फलहारी बाबा छंगामल जी महाराज की 39 वी बरसी पर पहुँचे साधु संत भजन कीर्तन के दौरान भगवान की भक्ति में लीन होकर जहाँ एक तरफ नृत्य कर रहे है, तो वही दूसरी तरफ शिव कुंड सेवा समिति द्वारा साधू संतो को सम्मानित किया जा रहा है। वही कुछ साधु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे है।जिनको इलाका के दानी दाता व स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारी कंबल व गर्म कपड़े वितरित कर रहे है।
सरकार का नही मिला शिव कुंड को कोई सहयोग-

बतादें की यह वही शिव कुंड नामक गर्म पानी का विख्यात चस्मा है।जहां पर देश के अलग-अलग प्रदेशो से लोग आकर इस प्राकृतिक गंधक युक्त गर्म जल में डुबकी लगाते है।जिस पानी मे डुबकी लगाने से जहां एक तरफ लोगो के चर्म रोग ठीक होते है,वही दूसरी यहां की यह भी मान्यता है कि यहां पर लोग मन्नते भी मागते है जिनकी मन्नते पूरी भी होती है।बतादे की देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल इसी कुंड का पानी पीते थे और उनके नहाने के लिए भी दिल्ली तक यही से पानी ले जाया जाता था।लेकिन किसी भी सरकार द्वारा शिव कुंड के सौन्दर्यकरण व अन्य विकास के लिए कोई मदद नही दी गई है।नही तो इस पर्यटक स्थल को ओर भी अच्छा विकसित किया जा सकता था।शिव कुंड के देख रेख रख रखाव व इसे विकसित करने के लिए शहर वासियों द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि इस स्थल को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा कोई योजना बनाई जाती है,या नही।







