सोहना सदर थाना प्रभारी ने की पंच सरपंचों के साथ बैठक-
अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश-
गांवों में ठीकरी पहरे लगाने के लिए भी सरपंचों से की गई अपील-
नशा की तस्करी करने वाले व अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर रहेगी पैनी नजर-
बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले तेज आवाज में डीजे बजाने पर लगेगी लगाम-
सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।

सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी ने रविवार को इलाके के पंच सरपंच व मौजिज लोगों के साथ बैठक कर इलाके की समस्याओं का जायजा लिया व इलाका वासियों को क्राइम पर लगाम लगाने के लिए जरूरी दिशा देते हुए पुलिस सहयोग करने के लिए अपील भी की।

किन बातों को लेकर हुई चर्चा-
सोहना सदर थाना प्रभारी द्वारा आयोजित की गई बैठक में पंहुचे पंच सरपंचों को संबोधित करते हुए सदर थाना प्रभारी सुखपाल सिंह ने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरे लगवाने शुरू करे,साथ ही गांव में नशा बेचने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें, इसके अलावा बुलेट बाइक से पटाखा बजाने व ट्रैक्टरों सहित अन्य वाहनों पर तेज आवाज में साउंड बजाने वाले लोगों व वाहनों की सूचना भी पुलिस को दे,ताकि इन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

थाना प्रभारी ने मांगे सुझाव-
सदर थाना प्रभारी ने इलाके के मौजिज लोग व पंच सरपंचों से सुझाव मांगते हुए कहा की सुरक्षा व्यवस्था को ओर सुदृढ बनाने के लिए पुलिस द्वारा क्या किया जा सकता है,इसके सुझाव भी दिए जाएं,ताकि इलाके से अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके।इसके अलावा गांवों के शरारती तत्वों की जानकारी भी साझा करने के बारे अपील की गई है।ताकि अपराध करने से पहले ही अपराधी पर नकेल कसी जा सके।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पंच-सरपंचों द्वारा पुलिस का कितना सहयोग किया जाता







