लाखो रुपये की चोरी करने वाला गिरफ्तार-
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किए लाखो के जेवरात-
अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी किए थे जेवरात व नगदी-
मकान को बंद करके शादी समारोह में गए थे परिवार के सदस्य-
सोहना सदर पुलिस थाना के गांव अभयपुर का मामला-
सोहना,विशाल राघव।
सोहना सदर पुलिस थाना के गांव अभयपुर में एक पड़ोस में रहने वाले परिवार के ही सदस्य ने उस समय घर मे रखे लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली।जिस समय परिवार के सदस्य मकान को बंद करके गांव में ही एक शादी समारोह में गए हुए थे,लेकिन जैसे ही परिवार के सदस्य घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है,ओर अलमारी के अंदर रखे जेवरात व नगदी चोरी की हुई है।जिसके बाद परिवार के लोगो ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो सोनू उर्फ नितेश बाइक पर जाता हुआ दिखा व एक स्विफ्ट कार सवार से बात करता हुआ दिखाई दिया। जिसकी शिकायत शीला पत्नी अर्जुन द्वारा सोहना सदर थाना पुलिस को दी गई।जिस शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर सोने व चांदी के ज्यातर जेवरात को बरामद कर लिया है,बरामद किए गए समान को आरोपी ने घर मे ही एक घड़े के अंदर छिपा कर रखा हुआ था।अगर हम पीड़ित की माने तो करीब साढ़े तीन तोले की दो सोने की चैन व डेढ़ लाख रुपये की राशि आरोपी के पास से बरामद नही हो सकी है।जिसे पुलिस ने अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया है।