बुलेट बाइक के साइलेंसर बदली करने वाले मिस्त्रियों पर कार्यवाही-
शहर थाना पुलिस ने चलाया जब्त किए हुए साइलेंसरो पर रोड रोलर-
पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइकों के साइलेंसर जब्त कर किया था हजारों का चालान-
एक माह के अंदर ध्वनि प्रदूषण करने वाली 45 बाइकों को किया गया इम्पाउंड-
बुलेट पटाखा बाइकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर कार्यवाही निरंतर जारी-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
बुलेट बाइक से पटाखा बजाकर अपना रुतवा दिखाने वाले बुलेट बाइक चालकों पर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।सोहना शहर थाना पुलिस ने पिछले एक माह के अंदर 45 बुलेट बाइकों को एम्पाउंड करते हुए उनके हजारों रुपये के चालान ही नही किए,बल्कि 20 बुलेट बाइकों के साइलेंसरो को जब्त करते हुए रविवार को उन पर थाने के सामने रोड रोलर चलवाकर उनको नष्ट भी किया है।

बुलेट पटाखा बाइकों के खिलाफ क्या है पुलिस की अगली कार्यवाही-
बतादें कि पुलिस द्वारा उन मैकेनिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।जो मैकेनिक कंपनी से साथ आने वाले बुलेट बाइक के साइलेंसर को उतारकर उनमें पटाखा बजाने वाले साइलेंसर लगाते है।आगे से पुलिस जिस समय बुलेट पटाखा बाइक को एम्पाउंड करेगी उसी दौरान यह जानकारी भी जुटाएगी की बाइक का साइलेंसर किस मैकेनिक ने बदली किया है।जिसके बाद पुलिस मैकेनिक के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी,ताकि आगे से कोई मैकेनिक बुलेट बाइक में पटाखा साइलेंसर लगाने की हिम्मत ना जुटा सके।

थाना प्रभारी ने की अपील-
इम्पाउंड की गई बुलेट पटाखा बाइकों के साइलेंसरो पर रोड़ रोलर चलाकर उनको नष्ट करने के बाद शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ जानकारी सांझा करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुलेट बाइक के शौकीन लोग आगे से अपनी बाइकों के साइलेंसर बदली ना कराए ओर पटाखा बजाकर ध्वनि प्रदूषण ना करे,नही तो पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए जहा एक तरफ बाइक के साइलेंसर को जब्त कर लिया जाएगा।वही दुसरीं तरफ बाइक का चालान भी किया जाएगा।लेकिन देखना इस बात का होगा कि कितने लोग थाना प्रभारी की बातों पर अमल कर ट्रेफिक नियमो का पालन करते है।






