मेवात के पुन्हाना में दिल्ली पुलिस पर ग्रामीणों का हमला-
गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी दिल्ली पुलिस-
नगला जमालगढ़ के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल आरोपी को छुड़ाया-
दिल्ली पुलिस से आरोपी को छुड़ाने के वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल-
पुन्हाना थाना प्रभारी को मामले की जानकारी नही-

नूह-पुन्हाना,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
नूह जिले के गाँव नगला जमालगढ़ में उस समय दिल्ली पुलिस को अपनी जान बचाना भारी पड़ गई।जिस समय वह एक पिकअप चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए गांव गई थी।पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया वैसे ही ग्रामीणों लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुँच गए।जिन्होंने पुलिस की दोनों गाड़ियों को घेर लिया और उसके बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा कर ले जाएं जा रहे तौसीफ नामक युवक को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया।

क्या कहते है ग्रामीण-
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर ग्रमीणों का कहना है,कि पुलिस जिस युवक पर गाड़ी चोरी का आरोप लगाकर उसको जबरन ले जा रही थी।पुलिस के पास ना तो उसको गिरफ्तार करने के कोई अदालती वारंट थे,ओर ना ही कोई उसके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी थी,इस बात को लेकर जब युवक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस से बात की तो उन्होंने महिलाओं के साथ बदतमीजी की ओर उनको भी गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे,जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत से युवक को छुड़ाया।

क्या कहते है,पुन्हाना थाना प्रभारी-
दिल्ली पुलिस व नंगला जमालगढ़ के ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुन्हाना थाना प्रभारी ओमबीर सिंह के संज्ञान में आया जिनका कहना था कि दिल्ली पुलिस की टीम बिना सूचना दिए ही गांव में पहुँची थी उनको इस विषय को लेकर कोई जानकारी नही थी कि दिल्ली पुलिस गांव में किसी चोरी के आरोपी को काबू करने के लिए गई थी।

किस आरोपी पकड़ने गई थी दिल्ली पुलिस-
दरअसल जिस युवक को दिल्ली पुलिस पकड़ने के लिए गई थी वह पुन्हाना खंड के गाँव नंगला जमालगढ़ का रहने वाला तौसीफ पुत्र आस मोहम्मद बताया जा रहा है।जो कि गाँव मे ही बैल्डिंग मिस्त्री का काम करता है।

दिल्ली पुलिस द्वारा नही दी गई कोई शिकायत-

बतादें की इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है।सूत्र बताते है कि दिल्ली पुलिस व ग्रामीणों को बीच हुई धक्का मुक्की व गाली गलौच को लेकर आपसी सुलहनामा हो गया है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि वायरल वीडियो को लेकर क्या स्थानीय पुलिस द्वारा कोई आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाती है,या फिर इसको ठंडे बस्ते में डाल कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।





