आकाश आनंद हरियाणा चुनाव में पहले से ही कूद पड़े, और मायावती भी शामिल होने वाली हैं. हरियाणा में आकाश आनंद के भाषण करीब-करीब यूपी वाला ही फील दे रहा हैं – मायावती की रणनीति क्या है? आकाश आनंत के हरियाणा में भी चर्चे यूपी जैसे ही हैं, लेकिन निशाना थोड़ा अलग ही है. कहने को तो वो बीजेपी पर भी हमलावर हैं, परन्तु कांग्रेस की तुलना में थोड़ा थोड़ा कम. वैसी बातें तो बिलकुल नहीं जिसके लिए मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व करार दिया था.वैसे आकाश आनंद कुछ ही दिनो से बेकार बैठे थे, डेढ़ महीने बाद ही उनको सारे सियासी खिलौने सम्मान वापस भी मिल गये. उत्तराधिकार भी और बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिन का पद भी भला हो भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर आजाद का जिसकी नगीना लोकसभा सीट से जीत ने जिनके के राजनीतिक उभार के डर से मायावती ने ये कदम उठाया. आकाश आनंद की तरफ से चंद्रशेखर आजाद को एक मौन थैंक यू तो बनता है|
हाल ही में आकाश आनंद को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी बीएसपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया, जिसमें मायावती और उनके पिता आनंद कुमारजी के ठीक बाद तीसरी पायदान पर उनका नाम भी दर्ज है |
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पार्टी नेताओ की डिनर पार्टी बुलाई,
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पार्टी नेताओ की डिनर पार्टी बुलाई - आरती राव की चंडीगढ़ आवास पर...