अहाता में गैर टाइम पार्टी करने की कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट-
गोली मारने की भी दी गई धमकी-
पत्रकारों की चैनल आईडी छीनने का भी किया गया प्रयास-
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार-
एक आरोपी के खिलाफ गोवा में हत्या का मुकदमा दर्ज-
गुरुग्राम,हरियाणा वरदान संवाददाता।
पत्रकारों के साथ मारपीट करने छीनाझपटी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी में गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि गुरुग्राम पत्रकरो के साथ कुछ लोगों द्वारा उस समय वारदात को अंजाम दिया गया जिस समय पत्रकार सैक्टर-49 के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ सिथत एक ‘Ha Cha’ नाम के शराब अहाता में गैर समय शराब पीने व पार्टी करने की कवरेज करने के लिए गए थे।इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट ही नही की गई बल्कि उनकी न्यूज आईडी को भी छीनने का प्रयास किया गया। जिस मुकदमे में पुलिस ने सुखवेंद्र निवासी मंडोला, जिला चरखी-दादरी तथा गौरव तनेजा निवासी रोहतक, वर्तमान निवासी सैक्टर-72, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है,वही इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
