पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एडवोकेट गिरफ्तार-
नेशनल जांच एजेंसियों ने किया रात दो बजे गिरफ्तार-
एडवोकेट के एक अन्य साथी को भी पूछताछ के लिए किया डिटेन-
एडवोकेट की डिग्री डिप्लोमा व लैपटॉप को भी कब्जे में लिया-
नूह जिला के खंड तावडू के खरखड़ी गांव का रहने वाला है,आरोपी रिजवान-
सोहना व गुरुग्राम कोर्ट में करता है,आरोपी रिजवान प्रक्टिस-
सोहना, विशाल राघव संवाददाता!
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक एडवोकेट को केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से नूह जिला के उपमंडल तावडू के गाँव खरखड़ी से एक एडवोकेट को पाकिस्तान में जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है..अगर हम गिरफ्तार किए गए एडवोकेट के परिजनों की माने तो जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रिजवान के घर से उनकी एलएलबी की डिग्री डिप्लोमा सहित उसके लैपटाप व मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है.अगर हम सूत्रों की माने तो एडवोकेट रिजवान के खिलाफ जांच एजेंसियों को पाकिस्तान से वित्तीय लेन देन से संबंधित सबूत मिले है,जिस लेन देन को कराने में रिजवान को कमीशन मिलता था..ओर यह एक बड़ी चैन है,जिस चैन के अंदर पंजाब तक लोग शामिल है..यह एक बड़ा नेटवर्क है..जिसको बारीकी से खंगाला जा रहा है..इसी मामले में रिजवान को गिरफ्तार कर तावडू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नूह सीआईए की टीम ने आरोपी रिजवान के एक अन्य साथी मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने डिटेन किया है,जिससे पूछताछ करने के लिए किसी अन्य स्थान में ले जाया गया है..हालांकि अभी तक यह खुलासा नही हुआ है,कि परवेज को किस लिए डिटेन किया गया है,ओर उससे किस विषय को लेकर पूछताछ की जा रही है…अगर हम मुशर्रफ उर्फ परवेज के पिता की माने तो मुशर्रफ व रिजवान दोनों पिछले दो सालों से सोहना व गुरुग्राम कोर्ट में एक साथ प्रक्टिस करते थे..इसके अलावा उनका रिजवान से कोई संबंध नही था..
बतादें कि जिस रिजवान को गिरफ्तार किया गया है..उसके परिजन देश बटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे..लेकिन परिवार के कुछ सदस्य यही रह गए थे..रिजवान के पिता जुबेर गाँव खरखड़ी के नंबरदार भी रह चुके है..ओर रिजवान पाकिस्तान वाले परिवार के संपर्क में रहता था..लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि जांच एजेंसियों की जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है..ओर इस मामले में आगामी कार्यवाही कब तक ओर क्या अमल में लाई जाती..
