सिरसा डेरे के अनुयायियों का झुकाव भी बहुत सी सीटों पर कांग्रेस की ओर देखने को मिल रहा है। पहले भी कांग्रेस को समर्थन करते हुए अनुयायी नजर आए थे। ऐसे में सिरसा,…. ऐलनाबाद, डबवाली और कालांवाली में डेरा प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ते हुए नजर आ सकता है।
राम रहीम के पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। सिरसा, हिसार व फतेहाबाद एरिया में डेरे की गतिविधियों ने प्रत्याशियों के बीच हलचल बढ़ा दी है। डेरा किस प्रत्याशी को समर्थन करेगा और किस प्रत्याशी को नहीं करेगा। इसको लेकर चर्चाएं जोर-शोर से हैं।
सिरसा जिले में डेरे का अपना एक अलग ही प्रभाव है। प्रत्याशियों की जीत-हार में इसकी बहुत अहम भूमिका रहती है। रणनीति के तहत डेरे ने पार्टी की जगह प्रत्याशी को समर्थन करना शुरू कर दिया है। पिछले लोकसभा चुनावों में कुमारी सैलजा के डेरा समर्थकों के बूथों से जीतना इस पर मुहर लगाता है। गुरुवार को भी डेरे की गतिविधियां राजनीतिक नजर आईं। डेरे में कई स्थानों पर आधे घंटे के लिए बुलाई हुई नाम चर्चा को रद्द कर दिया गया है। मैनेजमेंट डेरे के प्रवक्ताओं से लेकर चुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी साध चुकी है।
Name on Rice Grain art is a fascinating form of miniature art where an artist writes a person’s name or a short message on a single grain of rice. The process requires precision and a steady hand, as the space on a rice grain is incredibly small. Once the name or message is written, the rice grain is typically placed in a small vial, locket, or charm, often filled with liquid or oil to preserve it, creating a unique and personal keepsake. Name on Rice Grain Artist available in Delhi, Gurugram, Gurgaon, Noida, Greater Noida, Ghaziabad, Faridabad, Chandigarh, Haryana & Punjab.