एक निजी कॉलेज के संचालक से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलर ने रंगदारी नहीं देने पर उसकी जिंदगी सलामत नहीं रहने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, लेकिन बुधवार शाम तक इस मामले मे कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव सीगड़ा स्थित एक वेटरनरी कालेज के संचालक अजय सीगडिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते कल सुबह करीब पौने 11 बजे उसके पास पाकिस्तान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रूपये की मांग की।
इसके बाद सीगड़ियां ने सोचा कि कोई परिचित है। वह उसके साथ मजाक कर रहा है, लेकिन जब उन्होंने पूछताछ का प्रयास किया तो उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इस घटना को लेकर जहां स्वजन में भय का माहौल है।
वहीं इस घटना के बाद गांव के अंदर भी अनेकों प्रकार की चर्चाएं चल रही है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा के अलावा आरोपितों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।