सोहना ब्राहमण समाज द्वारा भगवान परशुराम जनमोहत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में भगवान परशुराम सहित विभीन्न प्रकार की झाकिया निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभांरभ सोहना पलवल मार्ग सिथित शनिदेव मंदिर से किया गया जिसके बाद यात्रा शहर के मुख्य चौक चौराहों से घूमती हुई सोहना अनाज मंडी पहुँची। इस मौके पर कस्बा के व्यापारियों व मौजिज लोगो द्वारा परशुराम यात्रा में शामिल लोगो के लिए जल पान की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने शिकरत की इस मौके पर योगेश्वर दत्त ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने विनाश के लिए नही बल्कि समाज हित के लिए अस्त्र उठाया था। कहा कि हमे अस्त्र के साथ-साथ शास्त्र का भी ज्ञान होना चाहिए तभी आप अस्त्र का सही उपयोग कर सकते हो।।योगेश्वर दत्त ने अपने संबोधन के दौरान इशारों ही इशारों में बीजेपी के लिए वोट करने की भी अपील की।
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली यात्रा व सोहना अनाज मंडी में आयोजित किया गया। जहां पर एक तरफ भगवान परशुराम यात्रा ढोल नगाड़ों की धुन पर कस्बा के मुख्य चौक चौराहों से निकाली गई।
वही दूसरी अनाज मंडी कार्यक्रम स्थल पर भव्य झकियो के साथ देश भक्ति भजनों के साथ सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि को पगड़ी बांधकर पुष्प गुच्छे देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ब्राह्मण समाज के प्रधान हरीश शर्मा ने इलाका वासियो व शहर वासियों का आभार जताया।
सोहना में आयोजित किए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर जहॉ एक तरफ नगर पार्षद व मौजिज लोग मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोगो ने अपनी हिस्सेदारी सांझा करते हुए भंडारे का स्वाद भी चखा। यानी कि अगर ये कहा जाए कि परशुराम किसी एक बिरादरी के नही बल्कि सभी 36 बिरादरियों के पूज्य थे तो शायद गलत नही होगा।