हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। जो कि तेजी से वायरल है। इस लिस्ट में 23 सीटों के उम्मीदवार हैं और सीएम नायब सैनी व पूर्व गृह मंत्री अनिल विज जैसे कई बड़े और चर्चित नाम शामिल है।
हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर हरियाणा चुनाव को लेकर कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। इसलिए यह लिस्ट फर्जी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि, आज या एक-दो दिन में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।
दावा किया जा रहा है कि भाजपा द्वारा हरियाणा विधानसभा में 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी और आरती राव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में BJP के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह के मुहर-साइन होने का भी दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से कोई उम्मीदवारों लिस्ट नहीं जारी की गई है। वहीं 23 उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि ये फेक लिस्ट है, जो वायरल की जा रही है। बता दें कि भाजपा हरियाणा में विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर चुकी है। कुछ उम्मीदवारों को लेकर अभी बातचीत चल रही है। आज भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने की पूरी संभावना जताई जा रही है।