हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में किसान सोच समझ कर वोट डालें और अपनी ताकत दिखाएं। इस दौरान किसान नेता ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर भी हमला बोला है।
राकेश टिकैत ने कंगना पर बोला हमला
राकेश टिकैत ने कंगना रनौत के बयान कड़ी निंदा की और कहा कि पहले भी उन्होंने आंदोलन में बैठी महिला किसानों के बारे में अनाप-शनाप कहा था और हमारी जो फौजी बेटी ने उनको प्रसाद दिया था लगता है वह थोड़ा कम रहा गया है।