हरियाणा में कौशल रोजगार निगम तथा आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और पार्ट-2 के आधार पर लगे एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने के अपने वादे को प्रदेश सरकार ने बुधवार को पूरा कर दिया है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार इस संबंध में अध्यादेश लेकर आई है। दी हरियाणा कांट्रेक्चुअल इंप्लाई सिक्योरिटी आफ सर्विस आर्डिनेंस 2024 को राज्यपाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
सीएम ने कहा- कथनी और करनी में कोई अतंर नहीं
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश सरकार जितनी भी घोषणाएं कर रही हैं, उन्हें तुरंत धरातल पर लागू किया जा रहा है।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे और माहिरा होम्स समूह के प्रबंध निदेशक सिकंदर छौक्कर की न्यायिक हिरासत जिला अदालत ने 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
सिकंदर छौक्कर को बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सत्र एवं जिला न्यायाधीश सुभाष महला की अदालत में पेश किया गया था। सिकंदर छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी
सिकंदर छौक्कर की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत यादव ने बताया कि इस मामले में अदालत में अन्य दस्तावेज भी जमा किए गए हैं। अभी मामले में जांच चल रही है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में आरोपित सिकंदर छौक्कर की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
सिकंदर छौक्कर पर लगा है ये आरोप
माहिरा होम्स की तरफ से किफायती आवास नीति के तहत रिहायशी परियोजनाएं लांच की गई थीं। आरोप है कि परियोजनाओं में फ्लैट खरीदारों से लिए गए 300 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि को आरोपितों ने अपने निजी काम में इस्तेमाल किया है।
इसके साथ ही फर्जी बैंक गारंटी से साेसायटी विकसित करने के लिए लाइसेंस लेने का आरोप है। इस मामले में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके दोनों बेटे सिकंदर और विकास छौक्कर आरोपित हैं।