लोकसभा चुनाव के बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। चुनावी रणघोष के बीच जहाँ एक तरफ जननायक जनता दल पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पार्टी को अलविदा कह रहे। वही दूसरी तरफ गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार राहुल यादव फाजिलपुरिया को भी इलाके की जनता नकारने लगी है।
बता दें बीते शनिवार को राहुल फाजिलपुरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोहना की अनाज मंडी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए जमकर अपने विपक्षी उम्मीदवारों पर तंज कसा ।
हालांकि यह चुनावी चकाचौंध जेजेपी प्रत्याशी के साथ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के अगले ही दिन यानी रविवार को कार्यालय पर लोगो को ताला लटका हुआ दिखाई दिया।
जिसके बाद जेजेपी की जमकर किरकिरी हुई।
गौरतलब है कि पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओ का सिलसिला अभी लगातार जारी है। जिन्होंने यह कहकर पार्टी को अलविदा कह दिया कि जब पार्टी का कोई जनाधार ही नही है। साथ ही न ही कोई ऐसा विधायक है जिसके भरोसे पार्टी कार्यकर्ता टिक पाए।
बहरहाल कार्यालय पर ताला क्यों लगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि उद्घाटन अवसर पर राहुल फाजिलपुरिया ने विपक्षी उम्मीदवार पर लोकसभा में विकास ना होने के जमकर खरी खोटी सुनाई थी।
बता दे की इन दिनों गुरुग्राम लोकसभा पूरी तरह से चुनावी माहौल में रंगा हुआ है। प्रत्यासी तपती दोपहरी से लेकर रात तक सभाएं करके जनता से वोट की अपील कर रहे है। लेकिन कुछ उम्मीदवार इस चुनावी दौर को फिल्मी दुनिया का पर्दा मानकर चुनाव प्रचार कर रहे है।