हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। फिलहाल सभी पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को साधने की तैयारी में लगी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी जाट वोट बैंक को रिझाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के नेता जाट वोट बैंक को अपने पाले में खींचने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है।
सीएम सैनी जाटों को बताया देशभक्त
जाट वोट बैंक को रिझाने के प्रयास में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जाट देशभक्त हैं और प्रदेश में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे। सीएम सैनी ने कहा कि जाट देभभक्त कौम है जो हुड्डा के विकास में नहीं बल्कि हरियाणा और देश के विकास में योगदान देने के पक्षधर हैं। विधानसभा चुनाव के बीच सीएम के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने घेरने का प्रयास किया है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि नौकरी के लेटर बांटने थे, लेकिन ये तो देशभक्ति के लेटर बांटने लग गए। भाजपा को डर सताने लगा है कि कहीं जाटों का पूरा वोट कांग्रेस में ना शिफ्ट हो जाए। इसी वजह से अब सीएम नायब सैनी ने जाटों की देशभक्ति को याद किया है।
हरियाणा में सभी देशभक्त: कांग्रेस
हरियाणा कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर सीएम सैनी को भर्तियों की याद दिलाई। कांग्रेस ने सीएम का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि नौकरी के लेटर बांटने थे, लेकिन ये तो देशभक्ति के लेटर बांटने लग गए हैं। हरियाणा के सभी लोग देशभक्त हैं साहब। सीएम से सवाल करते हुए कहा कि आप सिर्फ यह बताओ कि आचार संहिता में भर्तियों का ड्रामा क्यों कर रहे हो, साढ़े नौ साल तक आप लोगों ने क्या किया।
बता दें कि हरियाणा में 22.2 प्रतिशत जाट समाज है जो किसी को भी सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने और किसी की भी हटाने की क्षमता रखता है। रोहतक, सोनीपत, कैथल, पानीपत, जींद, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी जिलों की करीब 35 विधानसभा सीटों पर जाटों की अच्छी खासी पकड़ है।