रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक एवं लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 05097/05098 टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई (अजमेर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01.07.24 से 27.09.24 तक (39 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 05098 दौराई (अजमेर) -टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.07.24 से 28.09.24 तक (39 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चन्दौसी, मुरादाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.07.24 से 29.09.24 तक (13 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.07.24 से 30.09.24 तक (13 ट्रिप) राजकोट प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाणा, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगें।