हर साल की भांति इस साल भी देश की आजादी के 77 साल पूरे होने पर सोहना के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आजादी का जश्न मनाया गया। जिस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि तिगांव से विधायक राजेश नागर पँहुचे। जिनको तय समय के अनुसार ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली व अपने संबोधन के दौरान प्रदेश व देश की सरकार द्वारा समाज हित व देश हित मे किए गए कार्यों का बख़्यान किया।
गणतंत्र दिवश पर ध्वजारोहण करने व परेड की सलामी लेने सोहना पहुचे मुख्यातिथि ने अपने संबोधन के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नाम सहादत देने वाले वीर जवानों के लिए सरकार द्वारा पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार के लिए दी जा रही है। साथ ही अग्निवीरो के लिए पाँच लाख तक का लोन सरकार द्वारा कारोबार करने के लिए दिया जाता है। आपसी भेद भाव व जात बिरादरी की राजनीति नही करके देश व प्रदेश का समान विकास किया जा रहा है।
इस मौके पर देश के नाम कुर्बानी देने वाले शहीदो को नमन करते हुए उनकी वीरांगनाओं व परिजनों का सम्मान किया गया साथ ही समाज हित मे कार्य करने वाले हरियाणा वरदान मीडिया ग्रुप के संस्थापक सतीश कुमार राघव सहित अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। साथ कि समाजसेवी संस्था व ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को भी प्रसंशा पत्र देकर सम्मनित किया गया। वही इस मौके पर एक कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से एक एम्बुलेंस भी कस्बा की एक समाजसेवी संस्था को दी गई।