स्वतंत्रता दिवस पर रिहर्सल को लेकर सोमवार शाम पांच बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही शहर में भी सुरक्षा को लेकर 15 नाके लगाए जाएंगे।
डीसीपी विरेंद्र विज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारी माल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी भारी माल वाहन सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
दिल्ली सीमा में प्रवेश वर्जित
इसके बाद बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक भी दिल्ली की सीमा में प्रवेश वर्जित किया गया। इस दौरान केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों का दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री वाहनों का एनएच 48 से दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा गुरुग्राम की ओर से अन्य जिलों पलवल, मेवात, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
भारी माल वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व अन्य राष्ट्रों से दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं शहर में चेकिंग के लिए लगाए जा रहे नाकों पर 240 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ
भारत माता की जयघोष के साथ रविवार से जिले में हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही पंचायत एवं विकास विभाग की ओर से गांव बिलासपुर कलां, बसतपुर, नानुकला, टीकली, सकतपुर, भोडा खुर्द, ताजनगर, माकड़ोला, साढराणा, पटौदी, फरुखनगर, सोहना, समरथला, नीमोठ सहित कई गांवों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। इनमें आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारे लगाए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा का कहना है कि अभियान 14 अगस्त तक जारी रहेगा। देश की आजादी के लिए जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया, उनको याद करते हुए लोगों ने तिरंगा झंडा फहराया। लोगों ने संकल्प लिया कि देश में एकता व भाईचारे की भावना को बनाए रखने के लिए सभी नागरिक राष्ट्र की उन्नति व सुख-समृद्धि के लिए अपना यथासंभव योगदान देंगे।
जिले में 12 अगस्त को शिक्षा विभाग, 13 अगस्त को खेल विभाग तथा 14 अगस्त को पुलिस विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत नागरिकों ने अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा झंडा लगाया। लोग झंडे अपने नजदीक के राशन डिपो से प्राप्त कर सकते हैं।