घर से सुबह 7 बजे सवारी थ्री व्हीलर लेकर निकले करीब 26 वर्षीय युवक की डैड बॉडी देर रात सोहना सिटी थाना पुलिस ने के.आर मंगलम यूनिवर्सटी के समीप जंगल से बरामद की है। जिसकी हत्या कर शव को वहां पर फेंका गया था।
बतादे की मृतक युवक कुलदीप नगर परिषद के गांव रायसीना का रहने वाला था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने थ्री व्हीलर में गांव की स्कूली छात्राओं को बैठा कर सोहना गर्ल स्कूल के लिए निकला था। फिर स्कूली छात्राओं को स्कूल में छोड़ा, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया।
किसी को उसकी कोई कोई पुख्ता जानकारी नही थी कि मृतक कुलदीप थ्री व्हीलर को लेकर कहाँ गया। कुछ लोगो ने उसके थ्री व्हीलर को सोहना गुरुग्राम सड़क मार्ग पर अज्ञात खड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन सोहना सिटी पुलिस थाना पँहुचे और उसकी तलाश शुरू की।
वहीं अगर इस मामले में मृतक के ताऊ की माने तो रविवार को एक सफेद सेंट्रो कार में सवार कुछ अज्ञात लोग राससीना में कुलदीप के घर के बारे में पूछ रहे थे। लेकिन जब उनके ताऊ ने कुलदीप के घर पर नही होने की बात कही तो कार सवार लोग कार को वहां से बहुत तेजी से लेकर चले गए। फिलहाल परिजनों की शक की सुई उन कारसवार लोगो पर ही घूम रही है.। क्योकि मृतक की किसी के साथ कोई रंजिश नही थी।
गौरतलब है कि मृतक के शव की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्काययड,सीन आफ क्राइम व फिंगर एक्सपर्ट की टीमो को मौके पर बुलाया गया। जिंन्होने मौके से सैम्पल एकत्रित किए जिसके बाद सोहना सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुँचाया। मृतक के ताऊ के बयानों पर शव पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभीन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिया गया है और शक के आधार पर कुछ लोगो को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।