मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर बॉबी कटारिया को 28 जून को पंचकूला की (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला अदालत ने एनआईए कोर्ट में केस चलाने की अनुमति दे दी है। यह आदेश ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास निधि बेनीवाल की अदालत ने दिया है।
एनआईए को दिया था जांच करने का आदेश
मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स ने बीते दिनों इस मामले में एनआईए को जांच करने का आदेश दिया था। इसके बाद एनआईए की तरफ से अदालत में मामले को हस्तांतरित करने के लिए याचिका दायर की थी। अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एनआईए को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया था धोखाधड़ी और अपहरण का मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी, अपहरण के साथ ही इमीग्रेशन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। यूट्यूबर बॉबी को 27 मई को अपराध शाखा सेक्टर-10 ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनआईए और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से तीन दिन तक रिमांड पर पूछताछ की थी। फिलहाल वह भोंडसी जेल में बंद है।
मनीष तोमर ने नौकरी के लिए बॉबी कटारिया से किया था संपर्क
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उनके दोस्त मनीष तोमर ने नौकरी के लिए बॉबी कटारिया से संपर्क किया था। उसने दोनों को सेक्टर-109 कान्सेंट वन माल स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। दोनों को कॉल सेंटर की नौकरी के लिए लाओस देश भेज दिया गया था।
जबरन कराया गया था यह काम
उनका आरोप है कि वहां पर उनसे जबरदस्ती अमेरिका के नागरिकों से साइबर फ्राड करने के लिए मजबूर किया गया था। मना करने पर उनके पासपोर्ट छीन लिए गए थे। वहां से किसी तरह भागकर उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया। भारतीय दूतावास ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की। 28 जून को बॉबी कटारिया को पंचकूला स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेश किया जाएगा।