हरियाणा में दोपहर बाद कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया। यहां तेज हवा के बाद बारिश हुई और ओले भी गिरे। मार्च से लेकर अप्रैल में इस बार दो महीने में चार बार बारिश के साथ ओले गिर चुके हैं। इधर मौसम विशेषज्ञों ने हरियाणा में 21 अप्रैल तक बदलाव होने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
कुछ जिले ऐसे भी रहे, जहां रात से बारिश जारी है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।