हरियाणा के अंबाला में लंबे समय से चोरी हो रहे दोपहिया वाहन मामलों में अंबाला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीआईए-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया। रिमांड के दौरान आरोपियों से 28 वाहन चोरी के बरामद हुए।
इनमें 16 सप्लेंडर बाइक, एक बुलेट, एक होंडा साइन, 4 स्कूटी बरामद है जबकि छह वाहन अलग-अलग थानों में इम्पाउंड है। आरोपियों की पहचान रामगढ़ माजरा महेश नगर निवासी दलबीर, टुंडला निवासी हेमंत के रूप में हुई है। जबकि दूसरे गिरोह के सदस्य बीसी बाजार निवासी वंशदीप उर्फ नोनू के रूप में हुई।
शनिवार को कोर्ट में पेश कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीआईए-1 अंबाला के पुलिस दल निरीक्षक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर सबसे पहले दलबीर को चोरी की बाइक सहित काबू किया था।
पूछताछ के बाद परतें खुलती चली गई व रिमांड में दो अन्य आरोपियों को भी काबू कर चोरी हुए वाहनों को बरामद किया। इस मामले में पकड़े गए बीसी बाजार निवासी वंशदीप उर्फ नोनू नशे का आदि है। पहले भी एनडीपीएस व एक अन्य मामला दर्ज है। दलबीर व हेमंत अपने महंगे शौंक को पूरा करने के लिए वाहन चुराते थे।
आरोपियों ने कुछ वाहन दोस्त या संपर्क में आने वालों को दे रखे थे कि बाद में दस्तावेज लेकर पैसे ले लेंगे। करीब आधा दर्जन वाहन एक खंडहर मकान में से मिले हैं। जांच में सामने आया है कि यह वाहन महेश नगर, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, मोहाली, बनूड़, राजपुरा, पटियाला से चोरी हुए है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।