हरियाणा के सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालयों से 7वीं कक्षा उत्तीर्ण और 8वीं में अध्ययनरत छात्रों के पास छात्रवृत्ति पाने का शानदार मौका है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, एससीईआरटी ने हरियाणा एनएमएमएस परीक्षा नवंबर के लिए पंजीकरण विंडो खोल रखी है। योग्य छात्र इसके लिए 10 अक्तूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
Haryana NMMS Scholarship Amount: पास होने वालों को मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति
परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार, यानी हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह परीक्षा निशुल्क होती है। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में केवल एक बार ही शामिल हो सकता है। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थी का राज्य के सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालयों में ही अध्ययनरत होना जरूरी है। साथ ही, उसने 7वीं कक्षा भी सरकारी/सहायता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो।
Haryana NMMS Paper: नवंबर में इस तिथि को होगी परीक्षा
तय समयसीमा के भीतर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा 17 नवंबर, 2024 को एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो भाग होंगे- भाग I में मानसिक क्षमता परीक्षण होगा और भाग II में शैक्षणिक क्षमता परीक्षण होगा। प्रत्येक भाग में 90 अंकों के प्रश्न होंगे और समय अवधि 90 मिनट होगी।
Haryana NMMS Scholarship Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की पात्रता निम्नलिखित हैं:
विद्यार्थी केवल हरियाणा राज्य के सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालयों में ही अध्ययनरत हो।
विद्यार्थी ने केवल सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालयों से ही 7वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
अभ्यर्थी के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम हो।
केंद्रीय विद्यालय, जवाहर लाल, केजीबीवी व निजी स्कूलों के छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। अनुसूचित जाति व दिव्यांग विद्यार्थियों को संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे।
एनएमएमएसएस परीक्षा की मेरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तभी दी जाएगी जब वे अपने माता-पिता की कुल आय का प्रमाण पत्र एसडीएम/तहसीलदार से सत्यापित करवाकर अपने जिले के जिला समन्वयक कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एससीईआरटी, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
National Scholarship Portal: एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी
प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, किसी छात्र को सिर्फ़ मेरिट लिस्ट में नाम आने से छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। छात्रवृत्ति पाने के लिए, चयनित छात्र को scholarships.gov.in (NSP पोर्टल) पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल जुलाई/अगस्त 2025 में खुलेगा।
हरियाणा एनएमएमएस परीक्षा नवंबर के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट scertharyana.gov.in. पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा एनएमएमएस परीक्षा नवंबर 2024 लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार यह हो जाए तो आवेदन पत्र भरें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।