साइबर ठग अब लोगों को ठगने के लिए प्रतिष्ठित लोगों के नाम और उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट का सहारा ले रहे हैं। ठगों ने हरियाणा के दो आइपीएस अधिकारियों का फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से रुपयों की मांग की है।
मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी की आइजी का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को पुलिस में नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठने का प्रयास किया गया। इसके साथ एंटी क्रप्शन ब्यूरो हैडक्वार्टर के डीआइजी पंकज नैन का भी फर्जी अकाउंट बनाकर रुपयों की मांग की गई है। दोनों अधिकारियों ने केवल ब्लू टिक वाले अकाउंट को अपना बताकर फर्जी अकाउंट बनाने वालों से सावधान रहने को कहा है।
इन पुलिस अधिकारियों के नामों का सहारा
साइबर ठग ठगी करने के रोजाना नए नए तरीके अपनाते हैं। अब ठगों ने प्रतिष्ठित लोगों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट भी फर्जी तैयार कर लिये हैं। ठगों ने पुलिस के वरिष्ठतम अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा है। नए मामले में मधुबन पुलिस अकादमी की आइजी डॉ. राजश्री और डीआइजी पंकज नैन का फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट बनाया गया।
आइजी डॉ. राजश्री करनाल की ट्रैफिक एवं यातायात आइजी भी रह चुकी हैं। ठगों ने उनका फर्जी अकाउंट तैयार किया और उनके इंटरनेट मीडिया दोस्तों से रकम की मांग की गई।
कई दोस्तों को पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रकम ऐंठने का प्रयास किया गया। इसी प्रकार ठगों ने डीआइजी पंकज नैन के फर्जी मीडिया अकाउंट तैयार करके उनके दोस्तों से रुपये की मांग की गई।
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से रहें सावधान
मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी की आइजी डॉ. राजश्री ने अपने अधिकारिक मीडिया अकाउंट पर दोस्तों से अपील की है कि ब्लू टिक वाला अकाउंट असली है और वह किसी से रुपयों तथा नौकरी लगवाने की अपील नहीं कर रही हैं।
यदि उनके अकाउंट से इस तरह की अपील की जाती है तो उसका जवाब न दें। आइजी ने फर्जी अकाउंट तैयार करने वाले के खिलाफ शिकायत दी है।