हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में जो भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हैं, वे सभी इस चुनाव में भाजपा की मदद कर रहे हैं। चाहे बीरेंद्र सिंह के समर्थक हों या फिर कुमारी सैलजा के समर्थक हो, सभी उन्हें जिताने में लगे हैं।
रणजीत सिंह ने खापड़ गांव में कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ की टीम हुड्डा को हराने में लगी है। कुमारी सैलजा, किरण चौधरी भी हरा रही हैं। बीरेंद्र सिंह भी हरा रहे हैं। चौटाला ने कहा कि सोनिया गांधी इसलिए विफल हुई क्योंकि वे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी।
इसके लिए शरद पवार, प्रणव मुखर्जी, ममता बनर्जी सब बाहर कर दिए। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए और कांग्रेस खत्म हो गई। यही हाल हरियाणा में है। भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र को आगे लाना चाह रहे हैं और इसके लिए दूसरे कांग्रेस नेताओं को हटा रहे हैं।
यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी का है। जयप्रकाश को कोई जानता ही नहीं। चौटाला परिवार के तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ने पर रणजीत चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल कहते थे कि जनता ही उत्तराधिकारी तय करेगी।