जिले के बेरी में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनसभा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों को उठाया। साथ ही सवाल खड़े करते हुए बोलीं कि 30 साल से कॉलेज नहीं बन पाया, किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है। शहर में सीवर नहीं हैं, ये कैसा विकास?
बीजेपी का विकास से नहीं कोई लेना-देना- सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि 10 साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है लेकिन बीजेपी को विकास से कोई लेना देना नहीं है। आप लोग हर चीज पर टैक्स देते हैं। आपका अधिकार बनता है कि सरकार आपको अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, बिजली, पानी और सड़क दे।
महिलाओं को मिल रहे हजार रुपये- सुनीता केजरीवाल
उन्होंने कहा कि जो बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए, अरविंद केजरीवाल ने ऐसे-ऐसे काम कर दिए हैं। उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि आज दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बेहतरीन शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा और महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दिए जा रहे हैं।