अगर आप भी नए प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरा संभलकर क्योंकि आज कल धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। हरियाणा में करनाल के निवासी के साथ हरिद्वार में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक दंपति सहित तीन लोगों ने 29.70 लाख रुपये की ठगी की है।
आरोपित प्लॉट के नाम पर पैसे लेने के बाद जब कब्जा नहीं दिला पाए तो पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है?
आरोपितों ने हरिद्वार में प्लॉट दिलाने का दिया था विज्ञापन
करनाल निवासी जयपाल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि नोएडा की ऑक्टागन बिल्डर प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुलदीप नंदराजोग, उसकी पत्नी व सतपाल नंदराजोग ने सोची समझी साजिश के तहत उसके, राजकुमार व मंजू चौधरी के साथ धोखाधड़ी करते हुए प्लॉट देने के नाम 29 लाख 70 हजार 832 रुपये ठग लिए।
शिकायत में बताया कि आरोपितों ने हरिद्वार में हर-हर गंगे फेस-2 के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया। जिसके तहत हर-हर गंगे फेस-2 पतंजलि के सामने हरिद्वार में प्लॉट काटे। इस बारे में विज्ञापन भी किया। उसने विज्ञापन में दर्शाए फोन नंबर पर ही संपर्क किया था।
उसके बाद कुलदीप नंदराजोग, उसकी पत्नी व सतपाल नंदराजोग उसके घर आए। उन्हें हर-हर गंगे फेस-2 प्रोजेक्ट पतंजलि के सामने का नक्शा दिखाया गया। उसने 150 वर्ग गज के प्लॉट की जानकारी पूछने पर उसकी कीमत 9 लाख रुपये व 10 प्रतिशत ईडीसी चार्जिज अलग से अदा करके कब्जा देने की बात कही।