जननायक जनता पार्टी (JJP) के बरवाला विधानसभा से विधायक जोगीराम सिहाग लोकसभा चुनाव में अपनी अपनी पार्टी के खिलाफ हो गए हैं। सिहाग जजपा को छोड़े बिना भाजपा के प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए वोट मांगेंगे।
इसका फैसला उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर-15 स्थित अपने आवास पर समर्थकों के साथ बैठक में लिया। बैठक में जोगीराम सिहाग ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लेकर अपनी पीड़ा भी प्रकट की।
भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का किया एलान
सिहाग ने साफ कहा कि उनको न तो कभी लोस चुनाव की रैली का न्यौता मिला न ही उनको चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बुलाया गया। जोगीराम सिहाग ने शुक्रवार को जो बैठक बुलाई थी उसको लेकर पहले माना जा रहा था कि वो जजपा को अलविदा कहेंगे।
लेकिन बैठक के बाद उन्होंने पार्टी न छोड़ने की कहते हुए हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए ही वोट मांगने का एलान किया। इस फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि ये देशहित को ध्यान में रखते हुए लिया है।
नोटिस आया तो देखेंगे
जोगीराम सिहाग ने कहा कि यदि पार्टी की तरफ से नोटिस आया तो वह उनको देखेंगे। अभी घर पर जजपा का झंडा रहेगा। वह पार्टी छोड़ेंगे या किस अन्य में जाएंगे इसको लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।
इन मुद्दे पर भी नराजगी
जोगीराम सिहाग ने कहा कि एयरपोर्ट के मामले में तलवंडी राणा रोड के समाधान को लेकर उनकी तरफ से दुष्यंत चौटाला को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया। इसके साथ ही कार्यालय खोलने और सरपंचों के मुद्दों पर भी बातचीत नहीं हुई।