हरियाणा के अंबाला में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की डबल इंजन की सरकार में 3000 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में AAP की सरकार बच्चों के लिए AC वाले स्कूल बना रही है।
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ झूठ बोलना है, बीजेपी का फुल फॉर्म अब भारतीय झूठा पार्टी है। बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार और किसानों की आय दुगनी करने के सपने दिखाए और जनता से वोट हासिल किए। इसके बाद बीजेपी ने अपने वादे तोड़ दिए।
हरियाणा में पांच गारंटी पर काम करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने इसी माह राज्य में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के लोगों के लिए पांच गारंटी जारी की थी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, हरियाणा की हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह और युवाओं को रोजगार देने की पांच गारंटी दी हैं।
पूरे प्रदेश में चल रही हैं विधानसभावार रैलियां
इन गारंटी की घोषणा करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के रणनीतिकार पूरे प्रदेश में विधानसभावार रैलियां कर रहे हैं। एक दिन में दो से चार रैलियां हो रही हैं। रैलियों का यह सिलसिला मंगलवार तक संपूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य है। इन रैलियों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक, आप के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा शामिल हो रहे हैं।