कांग्रेस की नेता और वरिष्ठ सांसद कुमारी सैलजा को भरोसा है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है। यह हाई कमान ही तय करेगा। जो फैसला करेंगे वह हमें मान्य होगा। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि, ”देखिए संभावनाएं तो देश में हमेशा रहती हैं, लेकिन हाईकमान का ही फैसला होता है चुनाव के बाद।”
कुमारी सैलजा ने कहा कि, ”कांग्रेस केवल मजबूत नहीं, काफी मजबूत स्थिति में है… और मुझे पूरा विश्वास है कि हम बहुत बढ़िया बहुमत से सरकार बनाएंगे।” उन्होंने अपनी यात्राओं में मिले फीडबैक को लेकर कहा कि, ”फीडबैक यही है कि जमीन पर लोगों का एक उफान है और उनकी भी पूरी उम्मीद है कांग्रेस पार्टी से, क्योंकि विकल्प कांग्रेस पार्टी ही है।”
हालांकि, कांग्रेस सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से हो सकता है। टिकट वितरण में भी आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान का होता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार और एकजुट है। उन्होंने खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अब हाईकमान ही बताएगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं। कांग्रेस का सिस्टम है कि फाइनल फैसला हाईकमान का ही होता है, चाहे टिकट वितरण की बात हो या मुख्यमंत्री की बात हो। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अपना कार्य कर रही है। हमारी केंद्रीय चुनाव समिति सब बातें देखते हुए काम कर रही है।