हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा काफी तेज है। इस बीच आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार (4 सितंबर) को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेगी, यहां तक कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन भी करेगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब ने मौका दिया तो हालात बदलकर दिखा दिए अब हरियाणा वालों की बारी है। हरियाणा वाले भी परिवर्तन के लिए एक मौका दें।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा।”
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ”बीजेपी ने अपने 10 साल के शासनकाल में हरियाणा की जनता को धोखा दिया है। हम बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे।” हरियाणा में कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”सीएम अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे और उसके बाद हम गठबंधन को अंतिम रूप देंगे।”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। हालांकि, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा, ”अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. यह मीडिया की अटकलें हैं कि हम 9 या 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बातचीत के बाद अंतिम निर्णय के बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा में सीट बंटवारे पर दोनों पक्षों के पार्टी नेता पहले ही दो दौर की बातचीत कर चुके हैं, जहां 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने सात सीटों की पेशकश की है, जबकि आम आदमी पार्टी ने नौ सीटों की मांग की है।