हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ के संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आम आदमी पार्टी आइएनडीआइए गठबंधन का हिस्सा बनी रही और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी तो जननायक जनता पार्टी उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर हमारी किसी दल से कोई बातचीत नहीं हुई है। प्रदेश में स्थाई सरकार चाहने वाले सभी दलों के साथ जननायक जनता पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।
नई दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी आइएनडीआइए से अलग नहीं होगी। इसलिए जजपा व आप के गठजोड़ के लिए आम आदमी पार्टी को ही पहल करनी होगी।
जजपा एक सितंबर से पहले करेगी प्रत्याशियों का एलान
जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद घोषणा कर दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी जजपा युवा उम्मीदवारों को टिकट देगी। युवाओं को लेकर जेजेपी ने सिरसा में हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यक्रम में अग्निवीरों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं।