हरियाणा विधानसभा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों में बगावत शुरू हो गया है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा में भी टिकटों घोषणा से पहले ही बगवात के सुर फूट पड़े हैं।
वहीं टिकटों के लिए चल रही लॉबिंग के बीच मंगलवार को दिल्ली में कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हुए। बादशाहपुर से टिकट नहीं मिलने की आशंका के चलते पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की चेतावनी दी तो उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुला लिया। वहीं बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला के भी कांग्रेस में शामिल होने की कवायद चल रही थी। बाद में रणजीत चौटाला ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।
गोपाल कांडा को सिरसा से चुनाव लड़ा सकती है भाजपा
हलोपा विधायक गोपाल कांडा के धुर राजनीतिक विरोधी गोकुल सेतिया को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल कर दिया। इसके तुरंत बाद इंटरनेट मीडिया पर सेतिया के गैंगेस्टरों के साथ पुराने फोटो वायरल हो गए। भाजपा का समर्थन कर रहे हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा का गोकुल सेतिया का छत्तीस का आंकड़ा है।