हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय चुनाव आयोग ने मीडिया कवरेज के लिए जारी गाइडलाइन में बताया कि हरियाणा में मतदान एक अक्टूबर को ही होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में जुट गए हैं। ज्ञात हो कि भाजपा की ओर से चुनाव की तारीख में बदलाव करने की मांग उठाई गई। इस बाबत निर्वाचन आयोग को पार्टी ने पत्र भी लिखा था, जिसके बाद चुनाव की तारीख को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने बैठक भी की थी।
जजपा और इनेलो ने भी किया तिथि में बदलाव का समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि में बदलाव की मांग भाजपा ने की। भारतीय जनता पार्टी ने दलील दी कि मतदान की तिथि के आगे-पीछे लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं।
भाजपा की इस मांग का बाद में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने भी समर्थन किया। वहीं, जजपा की राज्य इकाई का कहना था कि यदि एक अक्टूबर को चुनाव कराए गए, तो मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि छुट्टियों के चलते लोग घूमने के लिए राज्य से बाहर जा सकते है।
दरअसल 28 व 29 सितंबर को शनिवार व रविवार की छुट्टी है, जबकि एक अक्टूबर को मतदान के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं दो अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन अक्टूबर को अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्र का अवकाश रहेगा। ऐसे में कोई सिर्फ 30 सितंबर की छुट्टी लेकर छह दिन छुट्टी पर रह सकता है। इसलिए मतदान की तिथि में बदलाव की मांग उठी थी।
निर्वाचन आयोग ने की बैठक
तिथि में बदलाव को लेकर भी भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा। जिसके बाद मंगलवार को चुनाव आयोग ने बैठक भी की। हालांकि, इस बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को ही अपना निर्णय दे दिया जाएगा, लेकिन किसी तरह की घोषणा नहीं की गई।