भाजपा में फूटे असंतोष के स्वर और भगदड़ के बीच कांग्रेस ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची फिलहाल टाल दी है। अगले दो दिनों तक भी सूची आने की संभावना नहीं है। भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेताओं को साधने की कोशिश है, ताकि उन्हें साथ जोड़ा जा सके। कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर चुकी है, इनमें अब कुछ सीटों पर बदलाव हो सकता है।
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और सब कमेटी को सुझाव दिए हैं, जिसके आधार पर कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया जा सकता है। राज्य की 24 बाकी बची विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए वीरवार को नई दिल्ली में कांग्रेस सब कमेटी की बैठक में चर्चा की गई।